जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के पलामू के SDJM कोर्ट ने चैनपुर थाना के दारोगा, सिपाही संदीप कुमार जायसवाल व सिपाही सपना कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इन लोगों पर वादी चिंता देवी के साथ मारपीट, चोरी व षड्यंत्र कर झूठे मामले में फंसाने का आरोप है. इसके साथ ही थाना के दारोगा व सिपाहियों पर उसके पुत्र राकेश जायसवाल को इस साल ही बीते 11 फरवरी को थाने के अन्दर बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप भी लगाया गया है.
वादी चिंता देवी के वकील विवेक कुमार आर्य ने कोर्ट में वादी की तरफ से आवेदन दिया और न्यायालय से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करवाने की मांग की.
वादी के वकील विवेक आर्य ने कोर्ट को बताया कि अभियुक्तों द्वारा वादी के परिवार को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. वादी घर छोड़ कर 5 महीने से किराए के मकान में रहने को मजबूर है.