जीटी रोड लाइव खबरी
जामताड़ा की धरती आज झारखंड के इतिहास में एक नए जन-स्वास्थ्य आंदोलन की गवाह बनी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रविवार को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं मंच से फ़ाइलेरिया रोधी दवा की खुराक लेकर पूरे राज्य को संदेश देते हुए कहा, “मैंने दवा ली है, आप भी लें, हर हाल में झारखंड को फ़ाइलेरिया मुक्त बनाना है.” इस अभियान के तहत जामताड़ा के अलावा चतरा, गोड्डा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, हजारीबाग, पलामू, लातेहार और दुमका के 80 चिह्नित प्रखंडों को शामिल किया गया है.
डॉ. अंसारी ने अपने संबोधन में कहा “फ़ाइलेरिया केवल शारीरिक अपंगता नहीं लाता, बल्कि आत्मसम्मान, आजीविका और मानसिक स्वास्थ्य को भी गहरी चोट पहुँचाता है. लेकिन यह पूरी तरह रोकी जा सकती है साल में केवल एक बार दी जाने वाली इस दवा से.
उन्होंने साल 2027 तक झारखंड को पूरी तरह फ़ाइलेरिया मुक्त घोषित करने के अलावा स्वस्थ झारखंड, सक्षम झारखंड के विज़न को साकार करने के साथ साथ अभियान के दौरान यह लक्ष्य पूरा करने पर भी जोर दिया कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस दवा से वंचित न रहे.
स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ. बीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन को सफल बनाने के लिए अन्य विभागों जैसे शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग, शहरी विकास विभाग, पेयजल और स्वच्छता विभाग, आजीविका, पीएचईडी आदि का भी सहयोग लिया जा रहा है. फाइलेरिया से मुक्ति के लिए बूथ के अलावा घर- घर जाकर, 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती माताएं व बहनों और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी लोगों को उम्र के अनुसार निर्धारित खुराक खिलाई जायेगी.