जीटी रोड लाइव खबरी
पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के अमवा गांव में मंगलवार को अपने घर के कुएं में सफाई करने उसमें उतरे पिता-पुत्र की मौत हो गई. लेस्लीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया कि “कुआं सूखा था, जहां पहले से जहरीला गैस फैला हुआ था, उसमें सफाई के काम के लिए पिता-पुत्र नीचे उतरे थे, जिससे दम घुटने से दोनों की मौत हो गई.”
एसडीपीओ के मताबिक दोनों पिता-पुत्र की इच्छा थी कि सफाई के बाद कुएं में बोरिंग करा देंगे, लेकिन इत्तेफाक से वहां गैस फैला हुआ होगा, इसके उम्मीद उन्हें नहीं थी. स्थानीय लोगों की मदद से पिता विश्वनाथ सिंह (55) और पुत्र शंभू सिंह (30) के शव को कुएं से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है.