शहर से गांव डगर तक की कहानी

 

जीटी रोड लाइव ख़बरी

 

 दुनिया के सबसे बडे़ फैशन इवेंट मेट गाला 2025 होने वाला है. इस बार बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान भी इसमें शामिल  होने जा रहे हैं. यह पहली बार किंग खान इस इवेंट में अपने फैशन का जलवा दिखाते नजर आएंगे. ऐसे में भारत के लिए इस बार का मेट गाला Met Gala 2025 बेहद खास इवेंट होने जा रहा है.  इवेंट को शुरू होने में अब बस ज्यादा समय नहीं बचा है.भारत में यह इवेंट कब और कहां देख सकते हैं, इस बार इसकी थीम क्या है, होस्ट और गेस्ट कौन हैं और भारत से इस  इवेंट में कौन-कौन सितारे  शिरकत करेंगे.मेट गाला न्यूयॉर्क में सोमवार शाम (6 PM )भारत में 6 मई मंगलवार सुबह 3.30 बजे इसे देख सकते हैं. वोगू पर इस इसका लाइव स्ट्रीम होगा. आप वोग की वेबसाइट, इंस्टाग्राम अकाउंट, एक्स हैंडल आदि सोशल मीडिया पेज और यूट्यूब चैनल पर जाकर इसका सीधा प्रसारण देख सकते है.

 

 

 

 

  शाहरुख खान शामिल होंगे  पहली बार 

भारत के लिहाज से मेट गाला पहली बार बहुत बड़ा इवेंट होने जा रहा है. क्योंकि यह पहली बार है, जब भारत से शाहरुख खान जैसे  कोई बड़े सुपरस्टार इसमें शिरकत करने जा रहे हैं. शाहरुख खान के अलावा मेट गाला में स्टार पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ,  भी मेट गाला में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. यह पांचवीं बार होगा, जब प्रियंका चोपड़ा इस बिगेस्ट इवेंट में शिरकत करेंगी. पहले भी  मेट गाला इवेंट में  प्रियंका चोपड़ा अपना जलवा दिखा चुकी हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version