जीटी रोड लाइव खबरी
केंद्रीय जाँच एजेंसी ईडी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ़्तार किया है. शुक्रवार की सुबह ही ईडी की एक टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर छापा मारा था. छत्तीसगढ़ में ईडी कोयला और शराब घोटाले की जांच कर रही है. इस दौरान कई अवसरों पर भूपेश बघेल और उनके परिजनों के घर ईडी ने छापामारी और पूछताछ की है.
शुक्रवार को हुई छापामारी के बाद भूपेश बघेल रायपुर पहुंचे और वहां उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही में भाग लिया. आज विधानसभा के मॉनसून सत्र का अंतिम दिन था. इस बीच उनके घर पर परिवार के सदस्यों से पूछताछ जारी थी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि ईडी विधानसभा सत्र के आखिरी दिन उनके घर आई है, जब तमनार में अडानी के लिए पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया जाना था. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं, वैसा दुनिया के किसी भी लोकतंत्र में कोई नहीं दे सकता.”
क्या कहा चैतन्य बघेल के वकील ने
मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के वकील फ़ैजल रिज़्वी ने कहा, “ईडी ने गिरफ़्तार करने के बाद पांच दिन की कस्टोडियल रिमांड मांगी है, जिस पर हमने आपत्ति की है. अभी आदेश आना बाकी है.” उन्होंने कहा, “ईडी ने अपने आवेदन में लक्ष्मी बंसल उर्फ पप्पू बंसल नामक व्यक्ति के बयान पर पूरा जोर दिया है.”
इससे पहले भूपेश बघेल ने कहा था, “अदानी की जो पेड़ कटाई चल रही है, इसके विरोध में पूरी कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ रही है. पूरी सरकार और प्रशासनिक तंत्र पर दबाव है. विपक्ष को दबाने के लिए यह रणनीति अपनाई गई है.”
उन्होंने कहा, “पहले कवासी लखमा को टारगेट किया, देवेंद्र यादव को टारगेट किया और अब मेरे बेटे को निशाना बना रहे हैं. इसका मतलब यह है कि हमें दबाने की कोशिश की जा रही है कि कोई आवाज अदानी के खिलाफ ना बोल सके.”