जीटी रोड लाइव ख़बरी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कर्नाटक के कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सैल और कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, छापेमारी विधायक के ख़िलाफ़ लौह अयस्क के कथित अवैध निर्यात से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में की गई है. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ईडी कर्नाटक, गोवा और मुंबई में कम से कम 15 परिसरों की तलाशी ले रही है.
सतीश कृष्ण सैल उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. यह मामला 2010 में कर्नाटक लोकायुक्त की ओर से की गई एक जांच से शुरू हुआ था, जिसमें बेल्लारी से बेलेकेरी बंदरगाह तक लगभग आठ लाख टन अवैध रूप से ले जाए गए लौह अयस्क का पता चला था.
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पिछले साल इस मामले में विधायक की सात साल की जेल की सज़ा निलंबित करने का आदेश दिया था. इससे पहले एक विशेष अदालत ने बेलेकेरी बंदरगाह से लौह अयस्क के अवैध निर्यात से जुड़े कई मामलों में सैल और अन्य को दोषी पाया था.