जीटी रोड लाइव खबरी
झारखण्ड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों से नक्सलवाद और संगठित अपराध के खात्मे हेतु पूर्वी क्षेत्रीय पुलिस समन्वय समिति की बैठक का सोमवार को आयोजन हुआ. ERPCC की यह बैठक छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा आयोजन की गई. इस बैठक में डीजीपी अनुराग गुप्ता के अलावा सीमावर्ती राज्य बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया.
बैठक में सभी सीमावर्ती राज्यों के पुलिस महानिदेशक के साथ वामपंथी उग्रवाद/अवैध मादक पदार्थ / साईबर अपराध/मानव तस्करी/ चिटफंड कंपनियों के फर्जीवाड़ा/बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों से संबंधित कार्रवाई नये आपराधिक कानून पर अनुभव एवं प्रशिक्षण में सर्वोतम पद्धतियों जैसे मुददों पर व्यापक रूप से चर्चा करते हुए ठोस रणनीति बनायी गई.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने संबंधित सीमावर्ती क्षेत्रों यथा-ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये सीमा क्षेत्रों पर उग्रवादियों के भ्रमण एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों को अपने आसपास के थाना क्षेत्रों से साझा करने एवं सूचना-तंत्र को और मजबूत करने हेतु सुझाव दिये. वैसे सभी सीमावर्ती क्षेत्र जहां से बाउन शुगर, अफीम, डोडा, नशीली दवाएं, अवैध शराब और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी की संभावना है वैसे चिन्हित चेकपोस्ट को समय-समय पर जिलों के पुलिस अधीक्षक द्वारा औचक जांच करने का सुझाव दिया गया.
हाल के दिनों में साईबर अपराध के मामले अधिक बढ़ने के कारण उस पर आपसी तालमेल / सूचनातंत्र साझा कर के नियंत्रण करने, फर्जी सीमकार्ड की खरीद विक्री की रोकथाम करने का सुझाव दिया. वामपंथी उग्रवाद से निपटने हेतु सीमा क्षेत्रों पर अभियान चलाने सीमावर्ती नक्सल क्षेत्रों में चरण-बद्ध एवं समय-बद्ध तरीके से नक्सलियों के खात्मे की रूप-रेखा की जानकारी प्रदान किया गया.
इसके अलावा ओड़िशा सीमा पर सारंडा वन क्षेत्र में नक्सलियों पर शिकंजा कसने हेतु संयुक्त अभियान चलाने के लिए विशेष सुझाव प्रदान किया. खुफियातंत्र को सशक्त बनाने एवं उनसे प्राप्त सूचनाओं को स-समय साझा करने तथा संयुक्त रूप से अभियान चलाने सहित सभी राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में माओवादियों तथा अन्य नक्सली संगठनों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों की नयी कार्य योजना तथा पूर्व से चलाये जा रहे नक्सली अभियानों में तेजी लाने के लिये विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में झारखण्ड पुलिस की ओर से अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड, प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा, असीम विक्रात मिंज, पुलिस महानिरीक्षक, अप०अनु०विभाग, ए० विजयालक्ष्मी, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, डॉ० माईकलराज एस०, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.