जीटी रोड लाइव खबरी
पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हेकला गांव में रविवार को मुहरर्म जुलूस के दौरान ड्रोन को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसमें कम से कम तीन लोग घायल हो गये. घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को काबू में किया तो वहीं बाद में पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल से स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. इस बीच जिला प्रशासन ने एतियातन आज से अगले आदेश तक के लिए प्रभावित इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि शाम छह बजे मुहर्रम जुलूस के दौरान हुए दो पक्षों के बीच झड़प को पुलिस और प्रशासन ने रोकने की कोशिश की, लेकिन तभी एक पक्ष द्वारा पत्थरबाजी शुरू कर दी गयी.
इस क्रम में ग्रामीण गौतम कुमार सिंह और प्रवीर सिंह पर तलवार से हमला कर दिया गया, जिससे दोनों घायल हो गये. दोनों सहोदर भाई हैं. उन्हें निजी अस्पताल आशी केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है. इस दौरान हुई झड़प में दूसरे पक्ष से भी कई लोग घायल हो गए.
सूचना मिलने पर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. देर रात तक प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में कर लिया और इलाके में निगरानी रखी जा रही है. मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि जुलूस के साथ पुलिस बल प्रतिनियुक्त थे, विवाद बढने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल भेजे गये, जिससे स्थिति बिगड़ने से बच गई. फिलहाल पुलिस की तैनाती कर दी गई है, किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.
प्रशासन ने लागू की निषेधाज्ञा
पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने घटना के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत धारा 163 (CrPC 144) सोमवार सुबह से लागू कर दिया है, फिलहाल यह 48 घंटे के लिए लागू किया गया है. वहीं घटना में शामिल उपद्रवी तत्वों को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है. पाल्हे और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं घायल लोगों के बयान को भी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. फिलहाल स्थिति तनाव पूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.