जीटी रोड लाइव खबरी
बिहार में आगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में नालंदा के राजगीर में भाजपा का दक्षिण बिहार बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि, आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. एनडीए को दो तिहाई से अधिक बहुमत मिलेगा. “भगवान श्रीराम और माता सीता एनडीए की नैया पार लगाएंगे.”
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, अच्छी बात है तेजस्वी यादव भगवान श्रीराम की शरण में जा रहे हैं वह सनातनी हैं और चुनाव के समय सभी अपने-अपने तरीकों से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता एनडीए के पक्ष में खड़ी है.
राजगीर में आयोजित इस कार्यशाला में दक्षिण बिहार के कुल 20 जिले के 102 विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें संगठन को मजबूत करने और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा की गई.
इस मौके पर राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिंह ने भी तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर तेजस्वी वास्तव में भगवान की शरण में जा रहे हैं, तो उन्हें मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों और झूठे दावों से भी पीछे हट जाना चाहिए. सिर्फ तेजस्वी ही नहीं, राहुल गांधी को भी भगवान श्रीराम की शरण में जाना चाहिए.”