जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड पुलिस मुख्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार को समारोह आयोजित कर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने हाल ही में प्रोन्नत हुए 23 डीएसपी को बैच लगाकर सम्मानित किया. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा पिछले महीने 25 जून को राज्य के 64 इंस्पेक्टरों को डीएसपी के पद पर पदोन्नत किया गया है.
जिन अधिकारियों को आज सम्मानित किया गया. उनमें – कुमुद सिन्हा, ज्योत्सना, अजय कुमार, इजाजुल हसन सिद्दकी, सुशील कुमार, अजय कुमार साहू, राजकपूर, लीलेश्वर महतो, नरेन्द्र कुमार सिन्हा, राम अनूप महतो, सरोज कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार राय, बिनोद उरांव, अखिलेश प्रसाद मंडल, शंभू प्रसाद गुप्ता, सतीश कुमार, नवल किशोर प्रसाद, उज्ज्वल साह, अजय प्रसाद, सुरेश प्रसाद, शारदा रंजन प्रसाद सिंह, राजेश कुमार और राजीव कुमार वीर शामिल थे.
इस मौके पर एडीजी प्रिया दूबे, आईजी ए० विजयालक्ष्मी, आईजी डॉ० माईकल राज एस०, आईजी नरेंद्र कुमार सिंह, आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, आईजी पटेल मयूर कनैयालाल, आईजी सुरेंद्र कुमार झा, डीआईजी चौथे मनोज रतन, डीआईजी संध्या रानी मेहता, डीआईजी शैलेंद्र प्रसाद बर्णवाल, डीआईजी चंदन कुमार झा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.