जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल में नियम संगत झारखंड के लोगों को नामित करने की मांग तेज हो रही है. नियम के विरुद्ध गैर झारखंडी व गैर सरकारी पदाधिकारीयों को चयन होने से विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. ‘झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा’ इस मुद्दे पर बुधवार को फार्मेसी काउंसिल कार्यालय बरियातू के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा. ‘झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा’ के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए यह जानकारी दी.
प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि पत्राचार करने के बाद विभागीय अवर सचिव से मुलाकात कर अनियमितता की विस्तृत जानकारी उनसे साझा किया गया, फिर भी सरकार की उदासीनता लगातार बरकरार है. जिससे स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है.
इसके कारण ससमय छात्रों का सुचारू शिक्षण कार्य भी संचालन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब आंदोलन की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है. विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है. बता दें कि वर्तमान निबंधक सह सचिव का कार्यकाल बीते 13 अप्रैल 2025 को ही समाप्त हो गया है.