जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को जनजातीय समाज के एक शिष्टमंडल ने राज भवन में मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल को शिष्टमंडल ने झारखण्ड पंचायत उपबन्ध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियमावली 2024 के संदर्भ में ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस नियमावली को झारखण्ड राज्य में प्रभावी रूप से लागू कराने हेतु पहल करने का आग्रह किया.
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि यह नियमावली पारंपरिक ग्राम सभाओं की भूमिका को सशक्त करती है तथा धार्मिक और सामाजिक जमीनों की सुरक्षा सुनिश्चित कर धर्मांतरण की प्रवृत्ति पर भी नियंत्रण संभव बनाती है.
शिष्टमंडल ने यह भी कहा कि रुढ़िजन्य जनजाति समुदाय इस नियमावली के समर्थन में है और इसे व्यापक जनसमर्थन प्राप्त है.
शिष्टमंडल में महादेव मुंडा, पूर्णचन्द्र मुंडा, बिरसा उरांव, जलेश्वर उरांव, सोमदेव उरांव, नूतन कच्छप, सुकेन्द्र उरांव, फुलदेव भगत, कृष्णा भगत, लालसिंह मुंडा, सुरकू संगा, मनोज के. साई, कृष्ण चन्द्र बोदरा, लाल सिंह हेंम्ब्रम, तुरन बोइपाइ एवं सुदर्शन भगत समेत कई अन्य शामिल थे.