जीटी रोड लाइव ख़बरी
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं को लेकर छात्रों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. छात्र अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्षरत हैं. इन विषयों को लेकर ‘झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष व डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को जेएसएससी कार्यालय पहुंचे और आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
मुलाकात के दौरान हुई बातचीत में प्रतिनिधिमंडल ने सचिव को ज्ञापन में उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान जल्द से जल्द करने का आग्रह किया. प्रमुख मांगों में नर्मलाइजेशन फॉर्मूला, सहायक आचार्य डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद असफल, बायोमेट्रिक मिसमैच, दो वर्षीय बीएड कोर्स इत्यादि समस्या समाधान तथा लेडी सुपरवाइजर, पंचायत सचिव, पीजीटी, जूनियर इंजीनियर अन्य परीक्षाओं के रिक्त पदों का तत्काल अगली सूची जारी करने एवं दरोगा, सिपाही, स्पेशल ब्रांच, एक्साईज कांस्टेबल, वनरक्षी, कक्षपाल इत्यादि परीक्षाएं शामिल है.