जीटी रोड लाइव खबरी
राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र के चित्रकूटता गांव में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. बुधवार सुबह पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर झाड़ी में व्यक्ति का शव बरामद किया. शव के चेहरे पर धारदार हथियार से मारने व चोट के निशान मिले हैं. शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अब तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है, जिसके कारण घटना के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है.
वहीं डोरंडा थाना क्षेत्र के निवारण स्थित हरमू नदी से एक शव बरामद किया गया है. नदी में शव होने की स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान हालांकि अब तक नहीं हो पाई है.
ऐसे में घटना के कारणों को लेकर अलग- अलग कयास लगाए जा रहे हैं, जिसमें एक कारण बारिश के दौरान नदी में बह जाने को लेकर भी लगाया जा रहा है.