शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य परिषद के आठवां राज्य सम्मेलन पशुपति कॉल पीके पांडे, सोनिया देवी, रामस्वरूप पासवान की अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पर्यवेक्षक राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र नाथ ओझा पूर्व सांसद, राष्ट्रीय सचिव मंडल के सदस्य झारखंड प्रभारी रामकृष्ण पांडा, उपस्थित थे. सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा रामकृष्ण पांडा ने संबोधित करते हुए झारखंड की पार्टी को मजबूत बनाने की वकालत की.

सम्मेलन के तीसरे दिन तीसरे दिन झारखंड के जल जंगल जमीन की हिफाजत एवं खनिज संपदाओं के दोहन पर रोक लगाने बेरोजगार युवाओं के रोजगार एवं वित्त रहित शिक्षा एवं रोजगार नौजवानों के बेरोजगारी भत्ता भूमि बैंक को समाप्त करने आदि दर्जनों प्रस्ताव आंदोलन के लिए पास किए गए. सम्मेलन में राज्य भर से 500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लिया. 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया. राज्य के संचालन के लिए 45 सदस्य राज्य परिषद 21 सदस्य राज्य कार्यकारिणी सर्व समिति से चुने गए.

राज्य परिषद ने सर्वसम्मति से दूसरे बार महेंद्र पाठक को राज्य सचिव चुना, पाठक ने सभी कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त करते हुए कहा की झारखंड में जनता की जन समस्याओं को लेकर जन आंदोलन तेज किया जाएगा, आने वाले दिन में लोकसभा एवं विधानसभा की चुनाव सहित पंचायत एवं नगर निगम के चुनाव में भी पार्टी बढ़कर के हिस्सा लेगी और अभी से ही चुनाव की तैयारी में अपने कार्यकर्ताओं को जाने का आह्वान किया. आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड मे बम विकल्प देने की वकालत की.

सम्मेलन में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, महेंद्र पाठक, पीके पांडे, कृष्णा कुमार मेहता, अनिरुद्ध कुमार,अंबुज ठाकुर,डॉ पीयूष, मेवा लाल प्रसाद, गणेश महतो, लखनलाल महतो,जवाहर यादव, गणेश महतो,सोनिया देवी, मंजू गौतम,नगीना देवी, छाया कॉल,पशुपति कॉल, कन्हाई मल पहाड़िया,गौर रवानी,अजय कुमार सिंह,महादेव राम,अर्जुन यादव,बनवारी साह गया नाथ पांडे रुचिर कुमार तिवारी, जितेंद्र सिंह, बसंत गोप,सूरजपत सिंह महेंद्र उरांव रामस्वरूप पासवान दीप नारायण यादव रामजी साहू कम मलिक कमालुद्दीन किरण कुमारी नीरज कुमार सिंह शमसुद्दीन प्रोफेसर अनवर सुधन मुर्मू विक्रम कुमार सिंह प्रसाद सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version