जीटी रोड लाइव खबरी
ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन झारखंड राज्य के पांचवा राज्य सम्मेलन प्रेस क्लब के सभागार में अनिता कुमारी, विनोद भारती, एवं कुमार विक्रम की अध्यक्षता में हुई. सम्मेलन में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी रणेंद्र कुमार, लोक सहकार महासंघ के अध्यक्ष भते जैनेंद्र कुमार तथागत, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, मजदूर नेता गणेश सिंह, एटक के महासचिव, अशोक यादव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य रुचीर तिवारी, अंबुज ठाकुर, अनिरुद्ध कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह,शहीद कई नेतृत्व के लोग मौजूद थे.
इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व आईएएस रणेंद्र कुमार ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नौजवानों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा. केंद्र की सरकार ने युवाओं को ठगा है, सभी जगह पर आउटसोर्सिंग कर युवाओं को वेरोजगार बनाने की कोशिश है. सभी सेक्टर में रोजगार के अवसर को हटाया जा रहा है. सारे वैकेंसी को रद्द किया जा रहा है. सभी साथी अपने रोजी रोटी और हक अधिकार के लिए लड़ाई को तेज करें. केंद्र और राज्य सरकार अपने किए गए वादे को पूरा करे अन्यथा पूरे राज्य में जोरदार आंदोलन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अपने हक और अधिकार की लड़ाई तेज करने, विस्थापन और पलायन पर रोक लगाने, संविदा पर नियुक्ति बंद कर पूरे राज्य में रिक्त पड़े 3लाख पदों पर नियुक्ति करे राज्य सरकार. अन्यथा पूरे राज्य में इन सब मुद्दो को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा. इस राज्य सम्मेलन में मुख्य रूप से ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कॉम शंभू देवा बतौर पर्यवेक्षक शामिल हुए और उन्होंने कहा कि यूथ फेडरेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन तिरुपति में 15 से17 मई में हो रहा है. जिसमें देश के नौजवान राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में आंदोलन की भूमिका तय करेंगे. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ की रूपरेखा तय की जाएगी.