जीटी रोड लाइव खबरी
बिहार में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सिपाही यानी कांस्टेबलों की भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 जुलाई यानी कल बुधवार से शुरू हो रही है. परीक्षा राज्य के सभी 38 जिलों में छह अलग अलग तारीखों में होगी. यह तारीख हैं – 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और 3 अगस्त. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई यानी ईओयू ने इस परीक्षा को लेकर एक खास एडवाइजरी जारी की है, जिसमें साइबर अपराधियों व ठगों से सावधान रहने की सलाह दी गई है.
ईओयू ने चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी व असामाजिक तत्व परीक्षा को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैला सकते हैं. मसलन, कोई भी व्यक्ति फोन करके या व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर कह सकता है, “भाई, हमारे पास पेपर लीक है, बस इतने पैसे दो, हम तुम्हें प्रश्नपत्र दे देंगे!” या फिर “पक्की नौकरी चाहिए? हम सेटिंग कर देंगे!” देखिए, ये सब झांसा है। इनके चक्कर में मत पड़ना.
ईओयू ने साफ-साफ कहा है कि अगर कोई ऐसा कॉल या मैसेज मिलता है, तो तुरंत सतर्क हो जाइए. फौरन अपने नज़दीकी पुलिस थाने या साइबर थाने में इसकी सूचना दें. यदि पेपर लीक का कोई मैसेज वायरल हो रहा है, तो उसे किसी और ग्रुप में फॉरवर्ड नहीं कर उस मैसेज का लिंक या स्क्रीनशॉट लेकर उसे पुलिस को भेज दें. इसके लिए बिहार पुलिस ने एक खास हेल्पलाइन नंबर भी शेयर किया है – 8544428404. आप इस नंबर पर व्हाट्सएप के ज़रिए या फिर ईमेल (digeou-bih@gov.in) पर ऐसी किसी भी शक वाली चीज़ की जानकारी दे सकते हैं.