जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड कांग्रेस में मौजूद अंसतोष को दूर करने की कवायद के तहत आज सोमवार को दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा विधायक, मंत्री व सांसद भी मौजूद रहेंगे.
राहुल गांधी के साथ होने वाली बैठक में घोषणापत्र के अनुरूप हुए कार्यों की रिपोर्ट पर भी चर्चा होने की संभावना है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के.राजू भी विधायकों के साथ मौजूद रहेंगे. चर्चा यह भी है कि विधायकों की मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी होगी.
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के समक्ष मंत्रियों को अपनी उपलब्धियां गिनाने का मौका मिलेगा तो वहीं विधायकों को अपने मन की बात कहने का अवसर होगा. चर्चा यह भी है इस बैठक में कुछ विधायक प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की मांग कर सकते हैं क्योंकि कांग्रेस विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष दोनों पिछड़े वर्ग से आते हैं. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग की जा रही है.
वहीं चर्चा यह भी है कि विधायक दल के नेता प्रदीप यादव जल्द ही मंत्री भी बनाए जा सकते हैं. राहुल गांधी विधायकों से संगठन और सरकार को लेकर फीडबैक लेंगे. कांग्रेस कोटे के मंत्री अपने-अपने विभागों की उपलब्धियां गिनाएंगे क्योंकि राहुल गांधी ने इन्हें पूरी रिपोर्ट के साथ बुलाया है. विधायकों के साथ बैठक में एक अहम मुद्दा पिछले दिनों हुए विवाद भी हैं.
रिम्स- 2 को लेकर बंधु तिर्की स्वास्थ्य मंत्री के विरोध में खड़े हैं तो वहीं पेसा कानून को झारखंड में लागू करने की मांग को लेकर फुरकान अंसारी से कांग्रेस बैठक में भिड़ चुके हैं. रिम्स के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा भी स्वास्थ्य मंत्री का विरोध कर चुके हैं. दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिशें भी फेल हो चुकी हैं.