जीटी रोड लाइव खबरी
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वो ‘पूरे देश की बीते 10 साल की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट दे.’ बेंगलुरु में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “आपको याद होगा कि कर्नाटक की सरकार चोरी की गई थी. पैसे देकर कर्नाटक की सरकार चोरी की गई थी. मैं आपसे 100 फीसदी सबूत के साथ कह रहा हूं कि लोकसभा चुनाव में भी आपके साथ चोरी की गई है. बीजेपी की विचारधारा संविधान के खिलाफ है. संविधान देश के गरीब लोगों का, किसानों का हथियार है. कांग्रेस पार्टी का हर नेता संविधान की रक्षा करेगा.”
राहुल गांधी ने कहा, “चुनाव आयोग को बीते 10 साल की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट हमें दे देनी चाहिए.” गुरुवार को उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनावों, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में ‘वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली’ की गई.
हालांकि भारतीय निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को ‘गुमराह’ करने वाला बताया है. आयोग ने कहा है कि वो अपनी शिकायत लिखित में कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दें.
राहुल गांधी के दावे पर कांग्रेस- भाजपा की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि इसका कोई आधार नहीं है. वहीं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा है कि सरकार संसद में चुनाव आयोग पर कोई बात नहीं करना चाहती है.
प्रह्लाद जोशी ने कहा, “वो (राहुल गांधी) बिना किसी आधार के हमें चुनाव आयोग के बारे में पाठ पढ़ाते हैं. ये जनादेश का अपमान है. 12 जून को चुनाव आयोग ने उन्हें ऑफिस में आने के लिए एक पत्र दिया था. चुनाव आयोग ने कहा था कि वो ऑफिस आकर फैक्ट बताएं. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.”
वहीं गौरव गोगोई ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के सबूत दिए हैं. उन्होंने कहा, “सरकार ने सबसे पहले कहा कि चुनाव आयोग को लेकर सदन में चर्चा नहीं हो सकती.
हमने साबित किया कि कितनी बार चुनाव आयोग के नियमों और फैसलों को लेकर चर्चा हुई है. राहुल गांधी ने कल सबूत के साथ दिखाया कि कैसे वोटों की चोरी हो रही है.”
वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा, “राहुल गांधी के कहने पर ना उनकी पार्टी भरोसा करती है और ना ही उनके कार्यकर्ता भरोसा करते हैं. उनकी बातों को जब उनकी पार्टी के लोग गंभीरता से नहीं लेते तो देश को भी उनकी बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.”
हालांकि कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी ने सबूत के साथ चुनाव आयोग के बारे में अपनी बात कही है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के बारे में जो कहा है वो दस्तावेजों के साथ कहा है और इसे विस्तार से बताया है. चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड क्यों नहीं दे रहा है? चुनाव आयोग को जनता के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी.”