जीटी रोड लाइव ख़बरी
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ऑनलाइन तत्काल भुगतान सेवा आईएमपीएस के ज़रिए अब 25 हज़ार रुपये से अधिक की धनराशि भेजने पर शुल्क वसूल करेगा. बैंक ने यह बदलाव 15 अगस्त से लागू किए जाने का आदेश दिया है. बैंक ने बताया है कि वेतन खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए इस सेवा पर पहले की तरह ही कोई शुल्क नहीं लगेगा.
एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक़, ब्रांच के ज़रिए आईएमपीएस लेन-देन पर लगने वाले शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन 25,000 रुपये से अधिक राशि के ऑनलाइन लेन-देन पर अब नाममात्र का शुल्क लगेगा. एसबीआई के जारी आदेश के मुताबिक़, वह 25 हज़ार से एक लाख रुपये तक पर दो रुपये, एक से दो लाख रुपये पर छह रुपये और दो से पांच लाख रुपये पर 10 रुपये शुल्क वसूल करेगा.