जीटी रोड लाइव ख़बरी
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह शुक्रवार को किश्तवाड़ पहुंचे, जहां गुरुवार को बादल फटने की घटना हुई थी और इसमें जानमाल का भारी नुकसान हुआ था. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि बादल फटने के बाद हुए हादसे में अब तक लगभग 60 लोगों के शव मिले हैं. सीएम उमर अब्दुल्लाह ने कहा, “यह वाकई बहुत बड़ा और दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है, कई लोग घायल हुए हैं. लगभग 60 शव मिले हैं, हम लापता लोगों की सही संख्या का आकलन कर रहे हैं.”
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्य पूरा होने के बाद इसकी जांच की जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ और क्या इस हादसे को रोका जा सकता था.
उमर अब्दुल्ला ने कहा, “जांच करनी होगी कि जब हमें मौसम के हालत के बारे में वॉर्निंग दी गई थी, यहां तक कि मौसम विभाग ने ये तक कहा था कि बेवजह की आवाजाही ना करें. उसके बाद क्या प्रशासन की ओर से कुछ कदम उठाए जा सकते थे, हमें इस पर ज़रूर बातचीत करनी होगी.”