जीटी रोड लाइव खबरी
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वोटरों को साधने के लिए शनिवार को बड़ा एलान किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये की पेंशन मिलेगी.” बिहार में अगले चार-पांच महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है और सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अपने वोट बेस एकजुट बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही है.
नीतीश कुमार ने बताया कि पेंशन की बढ़ी हुई राशि इसी साल जुलाई महीने से दी जाएगी. उन्होंने आगे लिखा, “सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी. ये सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजी जाए. इससे एक करोड़ नौ लाख 69 हज़ार 255 लाभार्थियों को मदद मिलेगी.”
तेजस्वी ने घोषणा पर किया पलटवार
मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा, “महागठबंधन सरकार आ रही है इससे हो रही 𝐓𝐞𝐧𝐬𝐢𝐨𝐧, इसलिए 𝐍𝐃𝐀 के नकलची हमारी घोषणाओं की नक़ल कर बढ़ा रहे 𝐏𝐞𝐧𝐬𝐢𝐨𝐧!
हमने 𝟕 महीने पहले इसकी घोषणा की, सरकार से लगातार माँग की, बजट में भी हमारी घोषणाओं को सम्मिलित करने की माँग के साथ अलग से बजट का प्रावधान करने को कहा. हमने बार-बार कहा था कि इस सरकार को पेंशन बढ़ाने पर मजबूर करूंगा और कर दिखाया.