जीटी रोड लाइव खबरी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा फन पार्क में भव्य सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्वयं भाग लेकर उपस्थित जनसमूह को योग के लाभ और महत्व के बारे में जागरूक किया. इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” के अनुरूप आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योगप्रेमियों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.
इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, “योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है जो मन, शरीर और आत्मा के बीच संतुलन बनाता है. आज की तनावपूर्ण जीवनशैली में योग मानसिक शांति और शारीरिक स्वास्थ्य का सबसे प्रभावी माध्यम है.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का सपना है कि झारखंड एक स्वस्थ और जागरूक राज्य बने, और स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है.”
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि “योग न केवल हमें ऊर्जावान बनाता है, बल्कि जीवन में अनुशासन, शांति और सामंजस्य भी लाता है. यदि हर नागरिक प्रतिदिन कुछ मिनट योग करे तो न केवल उसका जीवन, बल्कि पूरा समाज स्वस्थ और समृद्ध बन सकता है. योग हमारी परंपरा का अभिन्न अंग है, जिसे हमें नई पीढ़ी तक पहुँचाना है”
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा दे रही है. इसके तहत पूर्वी जेल रोड, रांची में आम लोगों के लिए राज्य स्तरीय योग केंद्र संचालित है. कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
राज्य के 745 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लगभग 1000 योग प्रशिक्षक कार्यरत हैं, जिसमें पुरुष प्रशिक्षक द्वारा प्रति माह 32 योग सत्र और महिला प्रशिक्षक द्वारा 20 योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं. 50 बिस्तरों वाले धन्वंतरि आयुष अस्पताल का निर्माण पूर्वी सिंहभूम और रांची में किया जा रहा है. 10 चलंत आयुष अस्पताल, पंचकर्म केंद्र, और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में विशेष आयुष कैंप की योजना पर कार्य प्रगति पर है.
कार्यक्रम में रांची विधायक सीपी सिंह भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि “योग दिवस एक वैश्विक उत्सव बन चुका है. झारखंड सरकार का यह प्रयास सराहनीय है और हमें योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए.”
इसके अलावा कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार, अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष निदेशक सीमा कुमारी उदयपुरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्तित्वों ने भी भाग लिया.”