जीटी रोड लाइव खबरी
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मेजर जनरल अरुण राजेश मोगे (विशिष्ट सेवा मेडल) ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर- सह- डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता कमिटी के वाइस चेयरमैन एवं मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर ( विशिष्ट सेवा मेडल) जीओसी -23 इन्फैंट्री डिवीजन ने शिष्टाचार भेंट की.
इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को जमशेदपुर में जुलाई माह में आयोजित होने वाले डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया. 2025 में डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पं बगाल की राजधानी कोलकाता और जमशेदपुर समेत 5 जगहों पर 22 जुलाई से 23 अगस्त तक होने वाला है. इसमें मणिपुर की राजधानी इंफाल, असम के कोकराझाड़ और मेघालय की राजधानी शिलांग शामिल है.