जीटी रोड लाइव ख़बरी
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने पैतृक गांव नेमरा, रामगढ़ में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समस्त झारखण्ड वासियों को भी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने गांव नेमरा में मौजूद थे और वहां उन्होंने झंडोत्तोलन किया.
अविनाश कुमार ने किया झंडोत्तोलन
79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे झंडे को सलामी दी.
इसी तरह उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय में भी झंडोत्तोलन कर तिरंगे झंडे को सलामी दी.
सीएम हेमंत सोरेन अपने पिता दिवंगत शिबू सोरेन के बीते 4 अगस्त को निधन हो जाने के बाद उनके श्राद्ध कर्म को लेकर हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा में मौजूद हैं. इसलिए रांची के मोराबादी मैदान में पारंपरिक रुप से होने वाले झंडोत्तोलन समारोह से वह दूर रहे.