जीटी रोड लाइव खबरी
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची के हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ महागठबंधन ने 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान किया है. इस आंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस सांसद सह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी करेंगे. पिछले 5 महीने में राहुल गांधी का यह 7वां बिहार दौरा होने वाला है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी का दौरा केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विपक्ष की रणनीति को धार देने और एकजुट रखने की कवायद है.
राजद और वाम दलों के बाद अब कांग्रेस ने भी चक्का जाम में शामिल होने की घोषणा की है. महागठबंधन के सभी घटक दल मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को पक्षपातपूर्ण और जनविरोधी बता रहे हैं. कांग्रेस ने इसे गरीब, प्रवासी और वंचित तबकों के मताधिकार पर सीधा हमला बताया है. पार्टी नेता अब 9 जुलाई को पटना समेत पूरे बिहार में आम जनता संग सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराएंगे.
तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
सोमवार को तेजस्वी यादव ने वीआईपी नेता मुकेश सहनी संग प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन में आधार कार्ड मान्य क्यों नहीं है? अगर नया वोटर कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड मान्य है, तो पुनरीक्षण प्रक्रिया में इसे क्यों नहीं स्वीकार किया जा रहा है.
तेजस्वी ने पुनरीक्षण अभियान में लगे लोगों पर भी सवाल खड़ा करते हुए पूछा है कि यह कौन हैं, सरकारी कर्मचारी हैं या निजी एजेंसी से हैं?, आयोग को इनकी सूची सार्वजनिक करनी चाहिए. चुनाव आयोग पर लोगों को भ्रमित करने का भी आरोप लगाते कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा कि आयोग ने अब तक तीन अलग-अलग आदेश जारी किए हैं, जो आपस में विरोधाभासी हैं.