जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की धनबाद ईकाई ने गिरिडीह के कल्याणडीह स्थित आरएसईटीआई (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) के डायरेक्टर सह बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर अभिषेक कमल को गिरफ्तार किया है. बैंक मैनेजर को बीस हजार रुपया घूस लेते सीबीआई ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात की है.
बताया जा रहा है कि आरएसईटीआई संस्थान में कैंटीन संचालन के लिए बैंक मैनेजर अभिषेक कमल कैंटीन संचालक से घूस की मांग कर रहे थे. कैंटीन संचालक ने इसकी शिकायत धनबाद सीबीआई कार्यालय में की. शिकायत की प्रारंभिक जांच में मामला सही पाया गया, जिसके बाद सीबीआई ने शुक्रवार को संस्थान में दबिश दी.
कहा जा रहा है कि घूस की रकम बीस हजार रुपये में तय हुई थी. जैसे ही कैंटीन संचालक ने यह रकम अभिषेक कमल को दी, सीबीआई की टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. अभिषेक कमल हजारीबाग जिले के निवासी हैं. मामले की आगे की जांच की जिम्मेदारी रांची सीबीआई को दी गई है. रांची सीबीआई की टीम अब अभिषेक कमल के आवास पर जांच-पड़ताल कर रही है.