जीटी रोड लाइव खबरी
साऊथ के मशहूर रैपर हिरंदास मुरली उर्फ वेदान के गाने सुनने वाले बहुत सारे फैन्स है. अपने गानों से बहुत सारे युवाओं का दिल भी जीता है और कई सारे हिट गाने भी दिया है. वहीँ रैपर हिरंदास मुरली उर्फ वेदान अब बड़े कानूनी पछड़े में फंस गए हैं.रैपर पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया गया है,जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
शादी का झूठा वादा करने का भी आरोप
उन पर एक महिला डॉक्टर ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि रैपर ने शादी का झूठा वादा कर लंबे समय तक उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए. रैपर पर महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि साल 2021 से 2023 के बीच उसके साथ कई बार यौन शोषण हुआ.
ये मामला अब पुलिस जांच के घेरे में है. इस मामले की जानकारी गुरुवार को सामने आई. पुलिस के अनुसार, वेदान के खिलाफ बुधवार देर रात त्रिक्काकारा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (यौन शौषण) और 376(2)(n) (एक ही महिला के साथ बार-बार यौन शोषण) के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है. पीड़िता के मुताबिक, संबध बनाने के बाद रैपर ने उसे शादी से मुकरते हुए धोखा दिया.
कोच्चि सिटी पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और अब तक रैपर को कोई नोटिस नहीं भेजा गया है. फिलहाल आरोपी हिरंदास मुरली की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ और सबूत जुटाने का काम तेजी से चल रहा है. पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में बताया कि डॉक्टर की शिकायत के मुताबिक, उसके और वेदान के बीच कुछ वित्तीय लेन-देन भी हुए हैं. कमिश्नर ने कहा, ‘हमें सभी आरोपों की जांच करनी होगी. जिन लोगों का जिक्र शिकायत में किया गया है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी’.
ये पहला मौका नहीं है जब वेदान पर आरोप लगे हैं. इससे पहले अप्रैल 2024 में उन्हें एक ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. इसके कुछ ही समय बाद वन विभाग ने उन्हें एक तेंदुए के दांत के अवैध कब्जे के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसमें भी उन्हें जमानत मिल गई थी. इसके अलावा, मई 2024 में अपने संगीत के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने और जातिगत भेदभाव को बढ़ावा देने को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी.