जीटी रोड लाइव ख़बरी
राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की अगुआई में सासाराम से शुरू हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में औरंगाबाद के रमेश चौक पर आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर वोट की चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा देश में चुनावों की चोरी कर रही है. वोट चोरी करके भाजपा लोकसभा और राज्यों में विधानसभा चुनाव जीत रही है. एसआईआर के माध्यम से अब बिहार में चुनाव चोरी का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा.
राहुल ने महाराष्ट्र और कर्नाटक का उदाहरण दोहराते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के 4 माह बाद हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 1 करोड़ वोटर जादू से बढ़ गए. उन्होंने आरोप लगाया कि इन नए वोटरों के माध्यम से भाजपा ने महाराष्ट्र चुनाव जीत लिया. जांच में उजागर हुई वोट की चोरी, राहुल गांधी ने कहा कि जब हमने जांच की तो पता चला कि लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख वोट चोरी हुए. यह सीट बीजेपी ने जीत ली थी.
राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग पर मुकदमा नही किया जा सकता, इसीलिए मोदी आयोग के माध्यम से वोट की चोरी कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में इसी तरह की वोट चोरी के लिए SIR कराया जा रहा है. इसके माध्यम से वोट की चोरी का पूरा ब्लूप्रिंट तैयार है, लेकिन हम बिहार में वोट की चोरी नही होने देंगे क्योकि बिहार की जनता हमारे साथ है. जनता की ताकत से हम इस चोरी को रोकेंगे, उनके मंसूबों को कामयाब नही होने देंगे.
तेजस्वी का सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान
सभा को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने SIR को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके वोट की चोरी नहीं हो रही, बल्कि डकैती डाली जा रही है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, लेकिन यह बिहार है, यहां चूना खैनी के साथ रगड़ दिया जाता है. कहा कि बिहारी भले ही गरीब हैं, लेकिन यहां का बच्चा-बच्चा तीखी मिर्ची वाला काम करता हैं. हम बेइमानी नहीं होने देंगे.
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी योजनाओं की नकल कर रहे है. कहा कि हमने कहा, हमारी सरकार बनेगी तो हम सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये कर देंगे और नीतीश सरकार ने बढ़ाकर इसे 1100 कर दिया. हमने डोमिसाइल नीति लागू करेंगे, फ्री बिजली देंगे, एग्जाम फॉर्म फ्री जैसी घोषणाएं की, जिसकी नीतीश सरकार ने चोरी की और उसे लागू किया. कहा कि आपने 20 साल नीतीश को, 11 साल मोदी को देख लिया। यह सरकार खटारा है और अब खटारा सरकार को बदलने का काम करना है.