जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले और 26 लोगों की निर्ममता से हत्या करने की घटना पर खुशी जताने बोकारो के मो. नौशाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पोस्ट कर मो. नौशाद ने पहलगाम हमले पर खुशी जाहिर करते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान को बधाई दी थी. पुलिस ने उसे मखदुमपुर से गिरफ्तार किया है.
मो. नौशाद बिहार का रहने वाला है और फिलहाल अपने पिता के साथ बोकारो में रह रहा था. शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि नौशाद का एक भाई दुबई में रहता है और उसके नाम से आवंटित सिम कार्ड का इस्तेमाल करता है. पुलिस के अनुसार, भाई के नाम आवंटित सिम कार्ड से ही वह सोशल मीडिया का उपयोग करने में इस्तेमाल करता है.
रांची विधायक ने की थी गिरफ्तारी की मांग
मो. नौशाद के सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर वरिष्ठ भाजपा नेता व रांची विधायक सी. पी. सिंह ने सीएमओ झारखंड, बोकारो पुलिस और बोकारो के एसपी व डीसी को टैग करते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी.
अपने पोस्ट में सीपी सिंह ने लिखा, ” अभी-अभी एस.पी. बोकारो को इस गंभीर मामले से अवगत कराया है. मैंने सारी जानकारियां उनसे साझा कर दी है, उन्होंने आश्वस्त किया है कि आरोपी, जिसने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन किया और लगातार हिंदू विरोधी ज़हर फैला रहा है, उसे पकड़कर उसके खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब मैं झारखंड पुलिस से अपेक्षा करता हूँ कि इस मामले में पूरी गंभीरता से संज्ञान लें और कठोर से कठोर धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित करें. यह सिर्फ एक पोस्ट नहीं, एक मानसिकता है जो भारत के लिए ख़तरा है. अब नरमी नहीं, सख्ती ज़रूरी है.
क्या था सोशल मीडिया पोस्ट
मोहम्मद नौशाद ने एक्स पर उर्दू में लिखा कि शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे, आमीन, आमीन. हमें ज्यादा खुशी होगी अगर आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए. मो. नौशाद ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि हर लम्हा 24 घंटे शबाना रोज पूरे साल पहलगाम में भारी फोर्स की मौजूदगी होती है. बावजूद इसके हिंदू भाइयों का कत्ल ए आम दहशतगर्द तंजीम BJP की बड़ी साजिश है. पुलवामा की तरह, मजहबी सफर अमरनाथ से कब्ल यह हमला उमर अब्दुल्लाह को बदनाम करने की बुरी साजिश है.