जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरू शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं. पिछल कई दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और इस दौरान झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से लेकर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल पहुंच चुकी हैं तो वहीं उनके पुत्र सह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं. राज्य भर में लोग उनके जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
झामुमो नेता का बयान
झामुमो के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने इस संबंध में बताया कि सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हालत थोड़ी चिंताजनक है. डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है और आईसीयू में सीमित लोगों को उनसे मिलने की अनुमति है. गुरुजी शिबू सोरेन की तबीयत स्थिर है, उसमें न तो कोई गिरावट आई है और न ही कोई सुधार हुआ है. सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जल्द स्वस्थ होकर झारखंड लौटें. उन्होंने कहा कि अभी झारखंड और झारखंडवासियों को शिबू सोरेन के मार्गदर्शन की जरूरत है.
बाबूलाल मरांडी ने जताई चिंता
झारखंड भाजपा अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने लिखा, “झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अस्वस्थ होने की सूचना से मन अत्यंत चिंतित है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं.”
वहीं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भी अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के अस्वस्थ होने की खबर अत्यंत दुःखद है. बाबा बैद्यनाथ से उनकी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.” आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो, जमशेदपुर के भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो सहित कई नेताओं ने भी शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
बताया जा रहा है कि हाल में ब्रेन स्ट्रोक के कारण शिबू सोरेन के शरीर का बायां हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया है. वह किडनी की बीमारी से पहले से जूझ रहे हैं और पिछले एक साल से डायलिसिस पर हैं. इसके अलावा वह डायबिटीज से भी पीड़ित हैं. कुछ साल पहले उनकी ओपेन हार्ट सर्जरी भी हुई थी. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के विशेषज्ञों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है.
इसके पूर्व झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी अस्पताल में शिबू सोरेन से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन एवं बसंत सोरेन सहित परिवार के कई लोग दिल्ली में हैं. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सहित झारखंड कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शुक्रवार को शिबू सोरेन से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं.