शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

ओडिशा के बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज में एक अध्यापक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की कोशिश करने वाली बीएड छात्रा की भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में मौत हो गई है.

बीएड छात्रा ने शनिवार को आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद छात्रा को गंभीर हालत में भुवनेश्वर एम्स में भर्ती करवाया गया था.

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त किया और उसके परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले में सभी दोषियों के ख़िलाफ़ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने छात्रा से की मुलाकात

इस मामले में सोमवार को पुलिस ने फकीर मोहन कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष को गिरफ्तार किया था. इस केस में मुख्य अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एम्स भुवनेश्वर में छात्रा से मुलाकात की थी. उन्होंने डॉक्टरों और छात्रा के माता-पिता से बातचीत की.

मुलाकात के दौरान छात्रा के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि बीते कई महीनों से उसके साथ यौन उत्पीड़न हो रहा था और उसने इसके ख़िलाफ़ कॉलेज प्रशासन से शिकायत भी की थी. लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर छात्रा ने ऐसा कदम उठाया.

परिवार का आरोप था कि प्रिंसिपल ने सही समय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उनका कहना था कि कॉलेज की आंतरिक जांच कमेटी ने भी अभियुक्त अध्यापक को बचाने की कोशिश की. इससे पहले, पुलिस ने इस मामले के मुख्य अभियुक्त शिक्षा विभाग के एचओडी समीर कुमार साहू को गिरफ्तार किया था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version