जीटी रोड लाइव ख़बरी
पाकिस्तान में पनाह लिए अजहर मसूद और हाफ़िज़ सईद के ठिकानों पर हमला हुआ है.भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बाद भारत के सभी फाइटर जेट सुरक्षित अपने ठिकानों पर लौट चुके हैं . पाकिस्तान के कई शहरों में जबरदस्त अफरा-तफरी है. भारत सरकार की ओर सुबह 10-30 बजे कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग में एयरस्ट्राइक की जानकारी दी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी. उन्होंने 1 बजकर 5 मिनट पर पाकिस्तान पर हमला किया गया. इस ऑपरेशन में 9 जगहों पर हमला किया गया. रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक ये ऑपरेशन चला. खूफिया सूचनाओं के आधार पर टारगेट पर हमला किया गया. आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं पर हमला किया गया. POK और पाकिस्तान दोनों जगहों पर अटैक किया गया.हमने नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया. सबसे पहले सवाईनाला कैंप को निशाना बनाया गया. हमने जैश और लश्कर के कैंपों को निशाना बनाया। 9 जगहों पर 21 ठिकानों पर हमला किया गया. पाकिस्तान में जहां पर हमला किया गया वो सियालकोट है. यहां के सरजल कैंप पर हमला किया गया. यहां पर हिजुब्ल का कैंप था.
आतंकी कैंपों और शिविर को बनाया निशाना
भारतीय सेना की प्रेस कांफ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरेशी ने कहा, “मासूम पर्यटकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया. पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से टेटर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा था, जो पाकिस्तान और POK दोनों में फैले हैं.” कर्नल सोफिया ने कहा, “9 आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया और ध्वस्त किया गया. पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान ने व्यवस्थित तरीके से आतंकी ढांचे का निर्माण किया, जो आतंकी कैंपों और लॉन्चपैड्स के लिए पनाहगाह रहा है. उत्तर में सवाई नाला और दक्षिण में बहावलपुर में स्थित मशहूर प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया.”विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्हा कि पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था. पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद मे लश्कर के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया गया. आतंकियों ने यहीं से प्रशिक्षण लिया था. आतंकियों की रीढ़ तोड़ने की कार्रवाई की गई. बरनाला कैंप भी ध्वस्त किया गया. सियालकोट में महमूना कैंप को भी नष्ट किया गया.