जीटी रोड लाइव खबरी
श्रीनगर में चल रहे अमरनाथ यात्रा के दौरान सेना ने सोमवार को लिडवास इलाके में ऑपरेशन महादेव शुरू किया. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के इलाके में छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस ऑपरेशन के तहत सेना को बड़ी कामयाबी मिली. सेना ने 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. ऑपरेशन को लेकर यह जानकारी भी सामने आ रही है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में शामिल सुलेमान भी मारा गया है. उस पर 20 लाख रुपये का इनाम था.
सूत्रों के मुताबिक, एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकियों के नाम अबू हमजा उर्फ हारिस, यासिर और सुलेमान है. सूत्रों के मुताबिक, सुलेमान नाम का आतंकी पहलगाम हमले में शामिल था. अभी भी एजेंसिया यही कन्फर्म कर रही हैं कि क्या मारा गया आतंकी वही सुलेमान है या नहीं जो हमले में शामिल था.
भारतीय सेना की चिनार कोर के अनुसार, लिडवास क्षेत्र में गोलीबारी शुरू हुई और इस मुठभेड़ में दहशतगर्दों को ढेर कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने मुलनार के वन क्षेत्र में घेराबंदी और सर्च ऑरपेशन को अंजाम दिया.
अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इसी के बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. अब इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सूत्रों के अनुसार तीनों विदेशी आतंकी बताए जा रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने एक खुफिया सूचना के आधार पर हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मी सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तब दूर से दो राउं ड गोलियों की आवाज सुनाई दी. इसी के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया.