जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के पलामू जिले में रविवार को प्रतिबंधित नक्सल संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के स्वयंभू एरिया कमांडर शंभू सिंह (24) को पुलिस ने गिरफ्तार किया. यह जानकारी देते हुए पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार नकसली पुलिस बल-टीएसपीसी के एक मुठभेड़ में शामिल था. यह मुठभेड़ 24 अक्तूबर 2024 को छत्तरपुर थाना क्षेत्र में हुआ था.
एसपी के मुताबिक पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छत्तरपुर थानान्तर्गत पलवा गांव में हुई छापामारी में यह नक्सल तत्व गिरफ्तार हुआ. रमेशन ने बताया कि इस नकसली को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह रंगदारी टैक्स (कथित लेवी) वसूलने के लिए पहुंचा था.
उन्होंने बताया कि शंभू सिंह के विरुद्ध छह से अधिक मामले दर्ज हैं. पलामू जिले के पांच थानों की पुलिस को इसकी तलाश है.