जीटी रोड लाइव खबरी
पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) और आतंकवादी संगठनों से संबंधित जासूसी के गंभीर आरोप में यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद यूट्यूबर जसबीर सिंह को गुरुवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि रूपनगर ज़िले के महलान गांव का निवासी जसबीर सिंह, यूट्यूब चैनल ‘जान महल’ चलाता है. जसबीर सिंह पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) और आतंकवादी संगठनों से संबंधित जासूसी के गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले में उसका हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ भी कनेक्शन सामने आया है, जो पहले ही जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है.
पुलिस ने दावा किया कि एक जांच में पता चला कि इसका संबंध एक पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव (पीआईओ) शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से है. डीजीपी ने यह भी बताया कि, “वह यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक और पाक उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी संपर्क बनाए हुए था.”
पुलिस जांच से पता चला है कि जसबीर दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में शामिल हुआ था. यहां जसबीर ने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी. गौरव यादव ने कहा है कि, “ज्योति मल्होत्रा की गिरफ़्तारी के बाद जसबीर ने पाकिस्तानी ऑपरेटिव्स के साथ मिलकर संचार संबंधी सबूत मिटाने की कोशिश भी की है.”
इस मामले में अब एफआईआर दर्ज कर ली गई और इस नेटवर्क के अन्य सहयोगियों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है. यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पिछले महीने हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तान को खुफ़िया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों में इस जासूसी नेटवर्क से जुड़े 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे को दर्शाती है और सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर भी सवाल उठाती है.