जीटी रोड लाइव खबरी
बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित भद्र घाट पर सोमवार की सुबह गंगा नदी में नहाने गए पांच किशोर गंगा की तेज धार में बहकर डूबने लगे. किशरों के डूबने की घटना होते ही घाट पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना एसएसबी के जवानों को दी, जिसके बाद आननफानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और तीन लड़कों को बचाया गया. हालांकि, दो किशोर अभी भी लापता हैं.
लापता किशोरों की पहचान बड़ी पटन देवी कॉलोनी निवासी वकील महतो के 16 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और रंजन कुमार के 17 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि शिवम और प्रिंस अपने तीन अन्य साथियों के साथ सुबह नहाने के लिए भद्र घाट पहुंचे थे. इसी दौरान गंगा की तेज धार ने उन्हें चपेट में ले लिया. सभी पांचों किशोर डूबने लगे. घाट पर मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाया और इसकी जानकारी एसएसबी जवानों को दी गई.
एसएसबी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए तीन लड़कों को सकुशल बचा लिया, लेकिन दो किशोरों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. मौके पर आलमगंज थानाध्यक्ष के साथ SDRF की टीम भी पहुंची है और गंगा में दोनों किशोरों की तलाश जारी है. गंगा नदी में तेज बहाव और गहराई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में चुनौतियां बनी हुई हैं. हालांकि प्रशासन ने लोगों से गंगा किनारे सावधानी बरतने की अपील की है.