शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. सत्र शुरू होने के पहले आज रविवार को केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. संसद भवन एनेक्सी के मुख्य समिति कक्ष में हुई इस बैठक में कई दलों के नेता मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. इस बैठक में सरकार सभी राजनीतिक दलों से संसद के दोनों सदनों के सुचारु संचालन चलाने को लेकर बात कर रही है.

सरकार का प्रतिनिधित्व संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और उनके कनिष्ठ मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई और जयराम रमेश, राकांपा-शरद पवार की सुप्रिया सुले, द्रमुक के टी.आर. बालू और आरपीआई (ए) नेता एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी बैठक में मौजूद हैं. 

बैठक के पूर्व केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार संसद में उठाए जाने वाले महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस सत्र के दौरान कई अहम विधेयकों पर चर्चा और पारित किए जाने की संभावना है. मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल 21 बैठकें होंगी. इस दौरान 12 अगस्त से 18 अगस्त के बीच कोई बैठक निर्धारित नहीं की गई है.

वहीं विपक्षी गठबंधन व अन्य पार्टियां मानसून सत्र के दौरान पहलगाम हमले के आरोपी आतंकियों को न्याय के दायरे में न लाए जाने, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ‘युद्धविराम’ कराने के बार-बार किए गए दावों और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दों को उठाने की तैयारी में है. 

आठ नये विधेयक पेश करेगी केंद्र सरकार

केंद्र सरकार सोमवार (21 जुलाई 2025) से शुरू हो रहे मानसून सत्र में कुल आठ नये विधेयकों को पेश करने की योजना बनाई है जिनमें भू-विरासत स्थलों और भू-अवशेषों के संरक्षण और सुरक्षा से संबंधित एक विधेयक भी शामिल है. मानसून सत्र के लिए प्रस्तावित विधेयकों में राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) विधेयक, खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक शामिल है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version