जीटी रोड लाइव खबरी
एयरटेल बिहार-झारखण्ड के सीईओ सुजय चक्रवर्ती ने शुक्रवार को झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान एयरटेल सीईओ ने राज्य में बढ़ते ऑनलाइन धोखाधड़ी से निपटने और डिजिटल सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने में सहयोगात्मक प्रयासों पर व्यापक रूप से चर्चा की.
इस दौरान एयरटेल सीईओ ने बताया कि भारत की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (‘एयरटेल) ने झारखंड और बिहार में ग्राहकों के विरूद्ध बढ़ते ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के अपने मिशन में महत्वपूर्ण प्रगति की घोषणा की है. अपनी AI-संचालित धोखाधड़ी का पता लगाने वाली प्रणाली राष्ट्रव्यापी रोलआउट के तहत, एयरटेल ने अपनी सुरक्षित प्रणाली के लॉन्च के मात्र 37 दिनों के भीतर राज्य भर में 61 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं को सफलतापूर्वक सुरक्षित किया है.
उन्होंने बताया कि यह अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली सभी एयरटेल मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए ऑटोमैटिक रूप से एक्टिवेट होती है. यह एसएमएस, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ईमेल और अन्य ब्राउज़र्स पर भेजे गए लिंक को स्कैन और फिल्टर करती है. यह तकनीक रियल टाइम थेट इंटेलिजेंस (साईबर खतरों की तात्कालिक जानकारी) का इस्तेमाल करती है और रोजाना 1 अरब से ज्यादा URL का विश्लेषण करती है. किसी भी खतरनाक साइट पर पहुंचने से पहले यह सिस्टम महज 100 मि.ली. सेकंड में उसे ब्लॉक कर देता है.
सीईओ सुजय चक्रवर्ती ने कहा, ‘एयरटेल अपने ग्राहकों को हर प्रकार की धोखाधड़ी से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह एक ऐसा AI-सक्षम समाधान विकसित किया है जो हर प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की सुरक्षा करता है और इंटरनेट को सभी के लिए अधिक सुरक्षित बनाता है. भारती एयरटेल झारखंड में ग्राहकों को संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है और उपयोगकर्ताओं को आत्मविश्वास के साथ डिजिटल सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम बनाएगा.”