जीटी रोड लाइव खबरी
राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में रविवार दोपहर हुई फॉयरिंग की एक घटना में एक युवक की मौत के बाद इलाके में भारी बवाल हुआ. घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया, जिसमें दारोगा के सिर में चोट लग गई और वह घायल हो गए. पुलिस टीम पर हमला होने के बाद पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है. इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. मौके पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के साथ कोतवाली, हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, लालपुर, सुखदेवनगर के थाना प्रभारी मौजूद हैं.
बताया जा रहा है कि हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक के पास साहिल उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक साहिल कुछ महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ था. मृतक साहिल की माँ ने यह जानकारी दी.
जेल में बंद पूर्व पार्षद असलम के भाई आसिफ पर गोली मारने का आरोप है. जेल से छूटने के बाद से ही आसिफ साहिल को लगातार धमकियाँ दे रहा था. गोलीबारी के बाद भारी बवाल शुरू हो गया है. आक्रोशित लोगों ने पूर्व पार्षद असलम के दफ्तर पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान बाइक और कार में तोड़फोड़ की गई. इस संबंध में पूर्व पार्षद असलम के पिता ने बताया कि पुलिस छोटे बेटे आसिफ को जबरन उठाकर ले गई.