जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र से शादी के 20 दिन बाद ही एक दुल्हन के पति को छोड़कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. इस दौरान नवविवाहिता घर से 72 ग्राम सोने के गहने और 90 हजार रुपए नकद भी ले गयी है. यह मामला सामने तब आया, जब पीड़ित पति मामला दर्ज कराने थाना पहुंचा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पति गणेश्वर आभूषण कारीगर है और वह पलामू में एक सर्राफा व्यवसायी के यहां काम करता हैं. गणेश्वर और उसकी पत्नी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. पत्नी पुणे के लातूर की निवासी है. दोनों की शादी बीते 8 जून को महाराष्ट्र में हुई थी.
शादी लड़की की सहमति से हुई थी, लेकिन शादी से एक दिन पहले दुल्हन के बॉयफ्रेंड का फोन आया था. उसने गणेश्वर से शादी न करने के लिए कहा था. गणेश्वर ने इस बारे में दुल्हन से बात भी की थी. हालांकि दुल्हन ने ऐसी किसी बात से इनकार कर दिया था.
सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गणेश्वर एक सप्ताह पहले यानी 20 जून को अपनी पत्नी के साथ पलामू आया था और रोज की तरह शुक्रवार को वह काम पर गया.शाम को घर वापस आने पर उसे पत्नी घर पर नहीं मिली.
सीसीटीवी फुटेज में पत्नी सूटकेस लेकर जाती दिखी. पति को आशंका है कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के पास पत्नी गई है. गणेश्वर ने पुलिस से कार्रवाई कर पत्नी को वापस लाने की गुहार लगायी है.