जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के कोडरमा में पुलिस ने जिले के एसपी अनुदीप सिंह को मिले एक गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लू स्टोन के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की है.
पुलिस ने छापेमारी कर न केवल ब्लू स्टोन को जब्त किया है बल्कि इसमें संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने इस दौरान दो कार को भी बरामद किया है. कोडरमा के थाना प्रभारी विकास पासवान ने यह जानकारी दी.
शराब के अवैध कारोबार का उद्भेदन
वहीं एक अन्य मामले में डोमचांच थाना क्षेत्र में एसपी पुलिस अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शहीद चौक के पास एक होटल के पीछे स्थित मकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का भंडारण कर व्यापार एवं परिवहन किया जा रहा है.
डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शहीद चौक स्थित मकान में छापामारी कर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.
बरामद सामानों में करीब 34.045 लीटर अंग्रेजी शराब एवं बीयर करीब 140. 45 लीटर है , जिसकी कुल अनुमानित कीमत करीब 80,000/- रूपये है. इस दौरान मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त उपेंद्र साव पिता स्व. उमेश साव को गिरफ्तार किया है.