जीटी रोड लाइव खबरी
राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात गश्ती के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया. बताया जा रहा है कि रात करीब 12:30 बजे पुराना विधानसभा मैदान में एक काले रंग की एसयूवी तेज रफ्तार में मैदान का चक्कर लगा रही थी. इस दौरान वाहन चालक अपशब्दों का भी प्रयोग कर रहा था. जब गश्ती दल मौके पर पहुंचा और वाहन को रोका तो कार से चार युवक उतरे.
पुलिस द्वारा युवकों से पूछताछ करने पर सभी युवक उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने लगे. स्थिति बिगड़ता देख एएसआई अनिल कुमार राम ने मौके पर पीसीआर-14 को बुलाया. पीसीआर-14 के पहुंचते ही एक युवक ने एएसआई अनिल कुमार को धक्का देकर गिरा दिया और कार में बैठ युवकों ने पुलिस बल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. हालांकि पुलिसकर्मी किसी तरह बचने में सफल रहे.
इसके बाद पेट्रोलिंग गाड़ी को जोरदार टक्कर मारते हुए कार समेत सभी युवक मौके से भागने में कामयाब रहे. वहीं टक्कर मारने के कारण पेट्रोलिंग गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. पीसीआर-14 ने घेराबंदी की कोशिश की तो कार चालक ने सामने से टक्कर मार दी. पीसीआर-14 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गया. पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वह भाग निकला. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है.
पूर्व में भी हो चुकी है घटना
राजधानी राँची में पेट्रोलिंग पार्टी के साथ कुछ दिन पहले भी ऐसी ही एक और घटना हो चुकी है. चुटिया थाना क्षेत्र में पुलिस जब अवैध बालू से लदा ट्रक को पकड़ने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने दबंगई दिखाते हुए पेट्रोलिंग वाहन को रोकर पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और बालू लदा ट्रक को छुड़ा कर ले जाने में सफल रहे. बाद में इसकी शिकायत एसएसपी से भी की गई लेकिन पुलिस को कोई सफलता अब तक नहीं मिली है.