जीटी रोड लाइव खबरी
सावन महीने की तीसरी सोमवारी के ठीक अगले दिन बाबा नगरी देवघर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब कांवड़ियों से भरी एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईटों की ढेर से टकरा गई. इस हादसे में कई कावड़ियों के हताहत होने की बात सामने आई है. जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के मुताबिक इस घटना में छह कांवड़ियों की मौत हुई है जबकि 24 अन्य कांवड़िए घायल हैं. डीसी ने सुबह साढ़े पांच बजे घटना होने की बात कही है.
देवघर पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना जमुनिया जंगल के पास हुई, जब 32-सीटर बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उसकी ज़ोरदार भिड़ंत हो गई. इस टक्कर के बास अनियंत्रित बस सड़क किनारे रखे हुए ईटों की ढेर से टकरा गई. यह दुर्धटना इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री सीटों में फंस गए.
दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया, “हादसा बेहद दुखद है. कांवड़ियों की बस और ट्रक की टक्कर में अब तक पांच मौतों की पुष्टि हुई है, लेकिन घायलों की हालत को देखते हुए आंकड़ा और बढ़ सकता है.” वहीं, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि मृतकों की संख्या कम से कम नौ है और कई घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है.
सीएम, राज्यपाल और सांसद ने घटना पर जताया दुःख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुःख जताया है. पीएमओ इंडिया के एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री के बयान को साझा किया गया है. इसमें प्रधानमंत्री ने लिखा, “झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं”
वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने भी इस घटना पर दुख जताया और घटना में दिवंगत लोगों के प्रति संवेदना जताई है, उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.”
देवघर में हुए इस घटना को लेकर स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.”