जीटी रोड लाइव ख़बरी
बिहार में SIR और वोट चोरी जैसे मामले को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा, “भारत के लोकतंत्र की हालत देखिए. 300 सांसद चुनाव आयोग से मिलना चाहते हैं और कहते हैं कि हम एक प्रतिनिधि मंडल लेकर आएंगे और हम आपको एक दस्तावेज़ देना चाहते हैं. चुनाव आयोग कहता है कि 300 सांसद नहीं आ सकते हैं.”
उन्होंने कहा, “वह डरते हैं, 300 सांसद आ गए और वहां पर सच्चाई निकल आई तो क्या होगा. बस यही बात है.” राहुल गांधी ने कहा, “ये लड़ाई अब राजनीतिक लड़ाई से आगे निकल गई है. अब ये देश की आत्मा की लड़ाई है, ये संवैधानिक लड़ाई है. एक आदमी, एक वोट संविधान का आधार है.”
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की गड़बड़ियों को लेकर कहा, “हमने कर्नाटक में साफ़ दिखाया है कि यहां एक आदमी, एक वोट नहीं है. यहां एक आदमी का बहुत जगहों पर वोट चल रहा है. पूरा विपक्ष यह लड़ाई लड़ रहा है और युवाओं को यह बात समझ में आ गई है.”
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया, “चुनाव आयोग भ्रमित कर रहा है. उनका ही डेटा है और हमने उसे ही दिखाया है. यह सिर्फ़ बेंगलुरु में ही नहीं हुआ है. यह देश के अलग-अलग चुनावी क्षेत्रों में हुआ है. चुनाव आयोग जानता है कि उसका डेटा अब फटेगा.”