जीटी रोड लाइव ख़बरी
रांची में मारवाड़ी युवा मंच के दक्षिण जागृति महिला शाखा की आम सभा की बैठक शुक्रवार को बिरसा चौक स्थित बागड़ी भवन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता वर्तमान अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने किया. मंच को सुचारू रूप से चलाने के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें प्रमिला सर्राफ अध्यक्ष, खुशबू शारदा सचिव और पूजा बागड़ी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. इन तीनों को नई कार्यकारिणी जल्द से जल्द बनाकर मंच के कार्यों को सुचारू रूप से चलने का दिशा निर्देश दिया गया.
समाज के लिए कुछ करना देता है आनंद
बैठक में मुख्य रूप से महिला जागृति शाखा के संस्थापक पूर्व मुख्यालय उपाध्यक्ष रोहित शारदा विशेष रूप से उपस्थित हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते है. समाज के लिए कुछ समय निकालकर समाज को कुछ देना एक अलग आनंद जीवन को देता है.
इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए नई कार्यकारिणी को उनके कार्यों में हर प्रकार से सहयोग देने की बात कहते हुए शुभकामना दी. बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने सभी पूर्व अध्यक्षों का स्वागत किया. सचिव निर्मला अग्रवाल ने आय व्यय की जानकारी सभा के बीच रखी. कोषाध्यक्ष अंजना अग्रवाल ने आए हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रांतीय सदस्य रोहित शारदा जागृति महिला शाखा की पूर्व अध्यक्ष संगीता शारदा,संगीता बागड़ी, उर्मिला मोटानी, बिना शारदा, अनुपमा विजयवर्गीय,अनीता अग्रवाल, सरिता केजरीवाल ,अंजना अग्रवाल ,सरोज सुल्तानिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
नवनियुक्त पदाधिकारीयो को रांची दक्षिण शाखा के नवनियुक्त अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया सचिव राघव शारदा कोषाध्यक्ष श्री रामचंद्र अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष राजीव केडिया, बलबीर जैन, सुरेश बोथरा ,कृष्ण कुमार पिलानिया, संजय अग्रवाल ,संजय सुल्तानिया, मोनू नाहटा , मनीष खटोड़,मधु पिलानिया, पूजा शारदा, मधु गाड़ोदिया, बिंदु बूबना, ममता सुल्तानिया ,रीना केडिया, श्वेता अग्रवाल ,वैष्णवी बंसल, गंगा अग्रवाल, सहित अन्य सदस्यों ने बधाई दी.