जीटी रोड लाइव ख़बरी
जेल में पिछले सात साल से बंद झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. वह पिछले सात साल से हत्या के एक मामले में जेल में बंद हैं. निचली अदालत और हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की गुहार लगाई थी. संजीव सिंह पर धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या का आरोप है और इस मामले में पुलिस की ओर से संजीव सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया जा चुका था. इस मामले में अदालत में ट्रायल चल रहा है. संजीव सिंह वर्तमान झरिया विधायक रागिनी सिंह के पति हैं.
2017 में हुई थी नीरज सिंह की हत्या
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह की साल 2017 में 22 मार्च को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. नीरज सिंह पर उस समय अंधाधुंध फॉयरिंग की थी जब वह अपने तीन समर्थकों के साथ धनबाद के स्टील गेट स्थित अपने घर रघुकुल जा रहे थे.
नीरज सिंह की गाड़ी जैसे ही स्टील गेट के पास पहुंची, वहां पर ब्रेकर होने की वजह से गाड़ी धीमी हुई, तभी अपराधियों ने गाड़ी पर तीन तरफ से फायरिंग शुरू कर दी. नीरज सिंह को 25 गोलियां लगी थी. जबकि बॉडीगार्ड को 67 गोलियां लगी. इस घटना में नीरज सिंह के अलावा उनके निजी बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी, चालक और करीबी समर्थक अशोक यादव की मौत हो गई थी.