पटना. बिहार में इन दिनों सियासत गर्म है. बीपीएससी में कदाचार की शिकायत को लेकर सूबे के युवा आक्रोशित हैं. राजद के युवा तुर्क तेजस्वी यादव से लेकर सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर, पुर्नोइय सांसद पप्पू यादव लगातार बेरोजगार, नौकरी के सवाल उठा रहे हैं. एनडीए सहयोगी केन्द्रीय मंत्री चराग पासवान भी इस मुद्दे पर नीतीश से ख़फ़ा हैं. इस बीच युवाओं के लिए एक सुखद खबर पटना से आई है. होली से पहले पहले नौकरियों की बहार आने वाली है. बीपीएससी टीआरई तीन में 66 हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बिहार के सभी जिलों के डीएम को नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है।
खबर है कि कक्षा 1 से 5वीं तक के 21,911 अभ्यर्थी, कक्षा 6 से 8वीं के लिए 16,989 अभ्यर्थी, कक्षा 9 से 10वीं के लिए 15,421 अभ्यर्थी और 11वीं-12वीं के लिए 12,479 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। सीएम नीतीश कुमार 9 मार्च को शिक्षक अभ्यर्थियों को होली के अवसर पर यह विशेष तोहफा दे सकते हैं। इस संबंध में विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
खबर है कि पटना के गांधी मैदान में होली से पहले सीएम नीतीश कुमार इन सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर सौंपेंगे। तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा में सफल अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आगामी 9 मार्च को पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टीआरई तीन के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। जानकारी के मुताबिक, नियुक्ति पत्र वितरण से पहले री काउंसलिंग और बचे हुए रिजल्ट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।