जीटी रोड लाइव खबरी
खूंटी में पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया है. सुरक्षा बलों ने मिली गुप्त सूचना पर समय रहते भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. बताया जा रहा है कि सशस्त्र सीमा बल की 26 वीं बटालियन, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, झारखंड जगुआर और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने उलिहातु क्षेत्र में अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की.
एसएसबी की 26 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सरदार सिंह और उप कमांडेंट शक्ति सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई अड़की थाना क्षेत्र के माईलपिड़ी के समीपवर्ती जंगल क्षेत्र में चलाया गया, जहां सुरक्षा बलों को जमीन के अंदर छिपाकर रखे गए 10 बंडल कोडेक्स वायर एक्सप्लोसिव (कुल 1000 मीटर) मिला. यह विस्फोटक सामग्री नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से छिपाकर रखी गई थी. बम निरोधक दस्ते ने बरामद विस्फोटक को मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया.
खूंटी में फिर दर्ज होने लगी नक्सल गतिविधि
कहा जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षों से शांत और नक्सल गतिविधियों से लगभग मुक्त रहे खूंटी में हाल के दिनों में नक्सल गतिविधियां फिर से दिखने लगी जिससे यह सवाल उठने लगे हैं कि कहीं खूंटी फिर से नक्सलियों के प्रभाव क्षेत्र में तो नहीं लौट रहा.
हाल ही में बीते 9 जुलाई को जब चाईबासा व खूंटी पुलिस के अलावा झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अड़की प्रखंड के बानापिड़ी गांव में सर्च ऑपरेशन चलाकर 18 शक्तिशाली आईईडी बरामद किए थे. यह आईईडी तीन-तीन किलोग्राम के थे.
इसके अलावा बीते 27 जुलाई को भी कराईकेला थाना क्षेत्र के नवादा गांव में जमीन के नीचे छुपाकर रखे गए 34 लाख 99 हजार रुपए पुलिस ने बरामद किए. यह गांव पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत भालूपानी पंचायत में आता है, और अड़की के साली गांव से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पुलिस ने आशंका जताई है कि यह रकम नक्सलियों द्वारा लेवी वसूल कर जमा की गई थी. इस पैसे का इस्तेमाल विस्फोटक सामग्री की खरीदारी में किया जाना था.