जीटी रोड लाइव खबरी
भारतीय चुनाव आयोग ने बिहार में चल रही मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बयान जारी किया है. आयोग ने कहा है, “बिहार के 7.23 करोड़ मतदाताओं ने सक्रिय भागीदारी के साथ एसआईआर प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है.” इस पुनरीक्षण प्रकिया में अब तक 99.8% बिहार मतदाताओं को कवर किया जा चुका है. चुनाव आयोग को अभी तक 1.2 लाख लोगों का आवेदन नहीं मिला है.
चुनाव आयोग ने बताया है कि 7.23 करोड़ मतदाताओं के फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं और उन्हें डिजिटल कर दिया गया है. पुनरीक्षण के दौरान 22 लाख ऐसे मतदाता पाए गए जिनकी पहले ही मौत हो चुकी है. इसके अलावा सात लाख लोग ऐसे थे, जिनका दो से अधिक जगहों पर मतदाता थे. पुनरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि 35 लाख मतदाता ऐसे थे, जो कि स्थाई रूप से पलायन कर चुके थे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये कहा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,”आज ही चुनाव आयोग का नया नोटिफिकेशन आया है कि एसआईआर सिर्फ़ बिहार में नहीं, पूरे देश में किया जाएगा. ये गरीबों को खत्म करना चाहते हैं. ओबीसी, एससी/एसटी और महिलाओं को वोटिंग का अधिकार देने के लिए आरएसएस और बीजेपी तैयार नहीं थी. आपको वोटिंग का अधिकार बाबा साहेब अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू जी की वजह से मिला और अब बीजेपी वोटर लिस्ट को बदलकर लोगों से वोटिंग का अधिकार छीनना चाहती है.”